Left Banner
Right Banner

बरेली: चेकिंग के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

बरेली: आंवला में शनिवार की रात पुलिस पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों से पहले अभद्रता की और फिर पुलिस टीम पर ईट पत्थर से हमला कर दिया, इस हमने में पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई है, पुलिस ने सभी चारो आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

थाना आंवला क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक पुलिस को देखकर अचानक गाड़ी रोककर पैदल ही भागने लगा ।पुलिस ने सुरजीत पुत्र शंकर लाल नाम के युवक से पूछताछ की तो उसने अभद्रता करते हुए जवाब दिया और पुलिस कर्मियों को उलटा सीधा बोलने लगा ।कुछ देर बाद सुरजीत अपने भई रमन ,जितेंद्र और चाचा धर्म सिंह के साथ वापस आया और चारों ने मिलकर पुलिस पर ईट पत्थर से हमला बोल दिया हमले में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई । आरोपीयो ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने रात भर दविश देकर चारों आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में आंवला के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisements
Advertisement