समस्तीपुर में सड़क पर मौत का खेल, दो कारें टकराईं, दो लोग बुरी तरह घायल

बिहार समस्तीपुर : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के पास रविवार की देर शाम दो कार के बीच हुए आमने-सामने की जोरदार टक्कर में में 2 लोग गंभीर रूप से हुए हैं घायल. दोनों कारों की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई जिसमें से किसी ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के दोनों घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया . उक्त दोनों जख्मी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समर्था गांव निवासी प्रमोद कुमार ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार व सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव निवासी विनोद झा के पुत्र उत्पल कुमार झा के रूप में की गई है.

दोनों घायलों के गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं इस सड़क दुर्लेघटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परिजन ने उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है.

इस घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों कार समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार में जा रही थी इसी बीच मोहनपुर पुल के पास अनियंत्रित होकर दोनों कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

 

Advertisements