“रीवा में रफ्तार की ऐसी छलांग कि कार बनी पानी की नाव,”फिर जो हुआ वो चौंका देगा

रीवा : हनुमना मार्ग के मऊगंज जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के  के बधैया मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया.तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर स्पीड ब्रेकर से टकरा गई और हवा में उछलकर नदी में जा समाई.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार नई गढ़ी की और से आ रही थी और उसकी गति तेज थी.चालक स्पीड ब्रेकर को देख नहीं सका, जिसके चलते सड़क के किनारे पर सिंचाई कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी और सीधे नदी में गिर गई. हादसे में कार सवार युवक घायल हो गए, जबकि नदी किनारे सिंचाई कर रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया.कार सवार दोनों घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्प्ताल रीवा रेफर किया गया, जबकि सिंचाई कर रहे युवक का उपचार हनुमना में किया जा रहा है.

बिना संकेतक के स्पीड ब्रेकर बन रहा हादसों की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्पीड ब्रेकर पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर ध्यान देने और उचित संकेतक लगाने की मांग की है.

Advertisements