Uttar Pradesh: प्रयागराज में ठाकुर दिन हाता बहादुरगंज में 15 जोड़ों का सर्वजातीय सामूहिक विवाह अध्यक्ष रूपाली अवस्थी एवं कोषाध्यक्ष सचिन निषाद जी द्वारा सम्पन्न प्रयागराज मे कल्याणी लोक सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ठाकुर केशरवानी बालिका जूनियर हाई स्कूल बहादुरगंज में संस्था द्वारा 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह हर जाति का समीकरण बनते हुए बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ.
संस्था की संस्थापिका रूपाली अवस्थी एवं संस्था के कोषाध्यक्ष और मशहूर डांस कोरियोग्राफर सचिन निषाद कानपुर अध्यक्ष मनीशा त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा 15 निर्धन गरीब परिवार की बेटियों का हर जाति का समीकरण बनते हुए सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें संस्था द्वारा बेड श्रृंगारदान, सभी लड़की के लिए नया लहंगा रजाई गद्दा तकिया चादर पायल बिछिया साड़ी पैंट शर्ट मेकअप का सामान मेकअप बॉक्स बेडशीट चादर बक्सा कुकर प्रेस बर्तन का सेट दीवार घड़ी हाथ घड़ी छोटा ड्रम बड़ा गमछा आदि सामान संस्था द्वारा सभी जोड़ों को दिया गया.
इसके अलावा संस्था द्वारा लगभग 1200से 1500 आदमी का खाना पीना की व्यवस्था की गई, संस्थापिका रूपाली रूपाली अवस्थी एवं कोषाध्यक्ष सचिन निषाद ने आगे बताया कि ऐसा प्रयास समाज के लिए ऐसा सामाजिक काम संस्था हमेशा करती रहेगी, कार्यक्रम का संचालन इन्होंने किया, और संस्था के सभी पदाधिकारी ने सभी 15 जोड़ों को आशीर्वाद दिया, संस्था को भी ऐसे अच्छे कार्य को करने के लिए बधाई दिया, कार्यक्रम में जो जो मौजूद है उनका नाम सभी पदाधिकारी का नाम आदि लोग मौजूद रहे.
सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी जातियों और धर्मों के बीच भेदभाव को समाप्त करना और समाज में समानता, प्रेम और सम्मान का वातावरण बनाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कल्याणी लोक सेवा समिति ने यह संदेश दिया है कि विवाह दो व्यक्तियों का मिलन है, न कि उनके जाति या धर्म का.
इस पहल से समाज में एकता, सामूहिकता और प्रगति को बढ़ावा मिलता है पर मेयर प्रयागराज गणेश केसवानी जी उपस्थित हुए सभी नवनिहित 15 जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए.