Left Banner
Right Banner

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ डॉक्टर का बाजार में हार्ट अटैक से निधन, चिकित्सा जगत में शोक

सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. विनीत चतुर्वेदी का रविवार शाम हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया.वह सैफई चौराहे पर अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे, जहां भोजन करते समय अचानक चक्कर आने से कुर्सी से गिर पड़े.तुरंत उन्हें विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रो. चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत थे और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आवासीय परिसर में अपने परिवार के साथ रहते थे.उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.विश्वविद्यालय के कुलपति सहित वरिष्ठ चिकित्सकों और सहयोगियों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त की.

बताया जा रहा है कि प्रो. विनीत चतुर्वेदी वर्ष 2006 से विश्वविद्यालय से जुड़े थे और कुछ समय बाहर रहने के बाद पुनः सेवा दे रहे थे.उनके निधन को चिकित्सा जगत के लिए बड़ी क्षति बताया जा रहा है.विश्वविद्यालय प्रशासन और सहयोगियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Advertisements
Advertisement