अमेठी बाजार के लिए निकले युवक का शव गांव के बाहर नाले में मिला. परिजन रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर तहरीर मिलने के बाद भी केस दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया.
मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा मजरे बारकोट गांव निवासी संतोष कुमार (28) बाइक से घर का कुछ सामान लाने की बात कहकर निकला. काफी देर तक जब संतोष घर नहीं आया तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया ताे बंद मिला. चिंता बढ़ने के बाद उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच गांव से कुछ दूर स्थित नाले के किनारे उसकी बाइक दिखी. तलाश के दौरान संतोष का शव संदिग्ध हालात में नाले में पड़ा मिला. परिजनों के अनुसार संतोष के गले व हाथ में चोट के निशान थे.
पोस्टमार्टम के बाद शव बारकोट गांव पहुंचा.इसके बाद परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया. खबर लिखे जाने तक मान-मनौवल की जा रही थी. एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा.
मृतक संतोष के भांजे राजेंद्र कुमार ने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं. साफ है कि हत्या कर शव नाले में फेंका गया है. आरोप लगाया है कि चार लोगों ने पुराने विवाद में मामा संतोष को जान से मारने की धमकी भी दी थी.