महाराष्ट्र के पालघर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल के बच्चे ने अपनी ही 5 साल की मासूम बहन की हत्या कर दी. भाई से जब बहन की हत्या करने की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि घर में सभी लोग सिर्फ उससे ही लाड-प्यार करते हैं और मुझसे कोई भी प्यार नहीं करता. इस बात से नाराज होकर बच्चे ने बहन की हत्या कर दी.
ये घटना पालघर के नाला सोपारा में घटी. जहां 5 साल की बच्ची का शव रविवार सुबह 4 बजे जंगल में पड़ा मिला. सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाई गई. पुलिस ने पेल्हार थाने में नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक बच्ची का नाम शिद्रखातुन खान बताया जा रहा है. वह अपने परिवार के साथ नाला सोपारा पूर्व के श्रीराम नगर इलाके में रहती थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पहले देखी फिल्म फिर की हत्या
हत्या करने वाला भाई मृतक लड़की का चचेरा भाई है. उसने पहले बच्ची का गला घोंटा और फिर उसके सिर को पत्थर कुचल दिया. हत्या आरोपी भाई को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि उसने बच्ची की हत्या करने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सीरियल किलिंग हिंदी फिल्म रमन राघव 2.0 देखी थी. इसके बाद उनसे इस वारदात को अंजाम दिया. उसे अपनी चचेरी बहन से चिढ़ थी कि परिवार में सभी लोग छुटकी से इतना प्यार और परवाह करते हैं, जबकि उसे कोई प्यार नहीं करता और न ही उसकी कोई परवाह करता है.
खुद कबूल की हत्या की बात
पुलिस ने बताया कि एक मार्च को बच्ची घर से ही गायब हो गई थी, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. परिवार वालों ने बच्ची के गुमशुदा होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची की छानबीन शुरू की. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो बच्ची अपने चचेरे भाई के साथ जाती नजर आई. इसके बाद भाई से पूछताछ की गई तो पहले उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश की, हालांकि बाद में उसने बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली.