फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में धर्म परिवर्तन का मामला अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. यहां के मालवा थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर कुरशती में एक युवक का जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह कराए जाने का ताजा मामला सामने आया है.
मूलतः हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर नौहइया के निवासी राम मनोहर उर्फ मुन्नवर, जो कि उत्तराखंड के हरिद्वार में फल मंडी पर मजदूरी करता था, की मुलाकात फतेहपुर के मीरपुर गांव निवासी तौफीक से हुई. तौफीक के घर आने-जाने के दौरान उसने राम मनोहर को अपनी बहन शबनम से विवाह का प्रस्ताव दिया, जिस पर राम मनोहर ने सहमति दे दी. इसके बाद तौफीक ने उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
राम मनोहर को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के दौरान उसे इम्तियाज (तौफीक के बहनोई), मौलवी आजम खान और अन्य के पास ले जाया गया, जहां उसे इस्लाम धर्म की ओर आकर्षित किया गया. जब राम मनोहर ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद 27 फरवरी को उसका जबरन निकाह करवा दिया गया.
राम मनोहर के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने इम्तियाज के घर से राम मनोहर उर्फ मुन्नवर और शबनम से पूछताछ की. दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की बात स्वीकार की। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए तौफीक, इम्तियाज, मौलवी आजम खान और तौफीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.