मऊगंज में अवैध खनन और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर का एक्शन

मऊगंज : जिले में हाल ही में दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं, जिन पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.पहला मामला मऊगंज के गोपला गांव का है, जहां अवैध पटिया पत्थर खदान के खिलाफ शिकायत करना सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल को भारी पड़ गया.

26 फरवरी को खनिज अधिकारी, तहसीलदार और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में खनन माफिया सुशील पटेल ने सरपंच पति और ग्रामीणों को जान से मारने और “पीस-पीस काटने” की खुलेआम धमकी दी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.सरपंच फूलवती पटेल ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरा मामला नईगढ़ी विकासखंड के अकौरी गांव का है, जहां नाइस पब्लिक स्कूल ने बिना मान्यता कक्षा दसवीं तक पढ़ाई कराकर सात छात्रों का भविष्य दांव पर लगा दिया. स्कूल की मान्यता केवल आठवीं तक थी, लेकिन छात्रों से नियमित फीस और परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर पैसे वसूले गए.

जब बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड नहीं आए, तब खुलासा हुआ कि स्कूल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को छात्रों के फॉर्म और फीस भेजी ही नहीं.गुस्साए अभिभावकों ने थाना प्रभारी और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की.

दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए मऊगंज कलेक्टर ने खनन माफिया और गैरमान्यता प्राप्त स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.अब पूरे जिले की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं.

Advertisements
Advertisement