जबलपुर: एक निजी अस्पताल के नर्सिंग कर्मी ने मेट्रोमोनी साइट पर विवाह के लिए अपनी प्रोफाइल बनाया. उसमें स्वयं को आर्मी का डाक्टर बताकर युवतियों के संपर्क में आया. इस दौरान एक युवती को विवाह का झांसा देकर उसको तीन लाख रुपये का चूना लगाया. हनुमानताल पुलिस ने आरोपी हरिशंकर कौरव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर पता चला कि वह विवाहित है. एक बच्चे का पिता है. युवती को ठगने वाले शातिर आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया है. प्रोफाइल में स्वयं को अविवाहित और चिकित्सक बताया आरोपी हरिशंकर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का रहने वाला है. वह राइट टाउन स्थित अनंत हास्पिटल में काम करता है. उसने जीवन साथी आनलाइन एप्लीकेशन पर हरिशंकर विश्वकर्मा के नाम से विवाह के लिए प्रोफाइल बनाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रोफाइल में स्वयं को अविवाहित और चिकित्सक बताया. उसकी प्रोफाइल पर 29 वर्षीय युवती ने रुचि प्रदर्शित किया. उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की विवाह को लेकर बातचीत होने लगी. युवती के स्वजन ने उनके वैवाहिक रिश्तें के प्रस्ताव को मान लिया. उसके बाद हरिशंकर, युवती के घर आने-जाने लगा. युवती के स्वजन से कहा कि अपने माता-पिता से बातचीत कर वह शीघ्र विवाह की तिथि तय करेगा. युवती और उसके स्वजन ने आरोपित की बातों का विश्वास कर लिया. उसके बाद आरोपित ने अलग-अलग कारण बताकर युवती से तीन लाख रुपये ले लिया. आरोपित पकड़ा न जाए इसलिए उसने विवाह के लिए आनलाइन प्रोफाइल बनाते समय अपना उपनाम बदल लिया.
मेट्रोमोनी के माध्यम से जब युवती से परिचय हुआ तो उसे स्वयं को जबलपुर में सेना के अस्पताल में पदस्थ होना बताया. पदनाम लेफिटनेंट डाक्टर बताया. राइट टाउन स्थित अनंत हास्पिटल में पार्ट टाइम सेवा देने की जानकारी दी. आरोपित इतना शातिर था कि उसने छद्म नाम हरिशंकर विश्वकर्मा का जाली आधारकार्ड व पेनकार्ड तैयार करवा लिया. आर्मी अस्पताल में चिकित्सक होने का जाली नियुक्ति पत्र भी बना रखा था. यह जाली अभिलेख आरोपित ने युवती को भेजा। युवती ने उस पर विश्वास कर स्वजन को अपने विवाह के लिए सहमत कर लिया.
आरोपी और युवती के बीच लगभग आठ माह से बातचीत हाे रही थी. इस दौरान आरोपित ने रूक-रूककर थोड़ा-थोड़ा करके लगभग 50 हजार रुपये युवती से ऐंठ लिया. इस दौरान विवाह की तिथि पर वह गोलमोल जवाब देकर बात टाल देता. 26 फरवरी को आरोपी ने युवती को फोन कर बताया कि उसके साथ प्रयागराज से लौटते समय दुर्घटना हो गई है. वह घायल है और सतना के अस्पताल में भर्ती है. उसे अधिक चोट है, उपचार के लिए भोपाल एम्स रेफर किया गया है. उसे तुरंत ढाई लाख रुपये चाहिए. युवती ने उसे रुपये भेज दिया. फिर उससे फोन पर बात नहीं हुई तो वह हरिशंकर के बारे में पूछते हुए अनंत अस्पताल पहुंच गई. जहां, पहुंचते ही उसका सामना हरिशंकर से हुआ. यह देखकर वह अवाक रह गई.उसने अन्य कर्मियों से पूछा तो पता चला कि हरिशंकर विवाहित है. युवती ने हरिशंकर का फोन खंगाला तो उसकी पत्नी और चार वर्ष का पुत्र का फोटो और जानकारी हाथ लगी. पुलिस को सूचना दी.
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि आरोपी हरिशंकर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसका मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी फोन की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि उसने मेट्रोमोनी साइट के माध्यम से किसी और युवती के साथ तो धोखाधड़ी नहीं किया है. उसके आनलाइन ट्रांजेक्शन का विवरण की जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपित से पूछताछ जारी है.