पी ले-पी ले ओ मेरे राजा… दारोगा की B’day पार्टी के लिए थाना बन गया ‘क्लब’, छलके जाम और हुआ डर्टी डांसौ

mp news: पन्ना जिले के धरमपुर थाने में थाना प्रभारी बलवीर सिंह की जन्मदिन पार्टी ने पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी. पुलिसकर्मियों ने थाने को होटल-क्लब में तब्दील कर डीजे पर ‘पी ले, पी ले ओ मोरे राजा’ जैसे आपत्तिजनक गानों पर शराब के नशे में फूहड़ डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

हैरानी की बात यह है कि थाने में डीजे की आवाज छात्र छात्रओं की परीक्षाओं के दौरान गूंज रही थी, जिससे पुलिस की देशभक्ति और जनसेवा की छवि पर सवाल उठने लगे. इस मामले में एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है.

जिला पुलिस कप्तान साईं कृष्णा थोटा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान में लिया और पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया. मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ को सौंपी गई है, जो जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव की शराबबंदी नीति पर सवाल उठे, क्योंकि पन्ना उन धार्मिक शहरों में शामिल है जहां शराब पर प्रतिबंध है.

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ शराबबंदी की बात, दूसरी तरफ पुलिस का यह कृत्य. शराबबंदी का ढोंग करने वाली सरकार के पुलिसकर्मी थाने में नशे में नाच रहे हैं. जनता की सुरक्षा का क्या होगा?” कांग्रेस ने इसे सरकार के खिलाफ हथियार बनाया है. अब देखना यह है कि इस फूहड़ता पर पुलिस कितनी सख्ती दिखाती है.

Advertisements
Advertisement