दिल्ली विधानसभा के विस्तारित सत्र का आज आखिरी दिन है और इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विकसित दिल्ली का बजट 24 से 26 मार्च के बीच आएगा. ये बजट विकसित दिल्ली का बजट है, इसमें सभी वर्ग से सुझाव लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गया है कि बजट के लिए सभी वर्ग से सुझाव लिया जाए और उन सुझाव को बजट में रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता से सुझाव आमंत्रित करने के लिए व्हॉट्सएप नंबर जारी किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रेखा गुप्ता ने कहा, “सभी अधिकारियों को जनता से फीडबैक लेने के लिए कहा गया है. लोगों से फीडबैक लेने के लिए एक वेबसाइट और फोन नंबर जारी किया गया है. हमने बजट के लिए फीडबैक देने के लिए महिलाओं, शिक्षा और व्यापारियों के समूह से लोगों को बुलाया है.”
- 5 मार्च को महिला संगठन को विधानसभा में बुलाया गया है.
- 6 मार्च को शिक्षा संघठन को बुलाया गया है.
- 7 मार्च को व्यापारियों को व्यापारियों को संगठन विधानसभा आएगा
- 8 मार्च को किसान संगठन को बुलाया गया है, जिससे उनका सुझाव लेकर बजट तयार किया जा सके.
‘खुली AAP सरकार की पोल…’
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विधायक और मंत्री आगामी बजट पर विचार जानने के लिए जनता के बीच जाएंगे. हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सचिवालय शनिवार और रविवार को काम कर रहा है. आज हम स्वास्थ्य पर CAG रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे, हम केवल 2 रिपोर्ट लेकर आए हैं और 12 अभी आनी बाकी हैं. इन दो रिपोर्ट्स ने AAP सरकार की पोल खोल दी है.