बिहार: समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर मौत

बिहार समस्तीपुर :  जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात अनियंत्रित वाहन की ठोकर से पैदल जा रहे एक युवक की हुई मौत.आनन फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.

घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट के पास की बताई जा रही है जहां पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है.

उक्त युवक की पहचान खगड़िया जिले के वभवनगामा गांव वार्ड संख्या-6 निवासी कमलेश्वरी तांती के 38 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है.वहीं आसपास के स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक रोसड़ा की तरफ पैदल ही जा रहा था.उसी दौरान एक अज्ञात दूध टैंकर वाली गाड़ी ओवरटेक करने के दौरान उसे कुचल दिया.

हल्ला होने पर जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और चालक अपनी वाहन को लेकर भाग चुका था.घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की भीड़ में से किसी ने इसकी जानकारी विभूतिपुर थाने को दी.सूचना मिलते ही मौके पहुंची  पुलिस ने आधार कार्ड से उसकी पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी.

वहीं इस घटना के संबंध में विभूतिपुर के थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप का बताना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना दूरभाष पर मिली थी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement