बरेली : मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी रचाई दोनों उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं.परिवार के विरोध के चलते यहां आकर युवती ने प्रेमी के साथ शादी की युवती ने बताया कि हमारे धर्म में तीन तलाक और हलाला जैसे रिवाज है जो की सही नहीं है मैं हिंदू धर्म में खुद को ज्यादा सहज महसूस करती हूं.
मैं राधा रानी को बहुत मानती हूं ,इसलिए उसने सनातन धर्म अपना लिया है. शादी के दौरान लड़की ने गायत्री मंत्र पढ़ा पंडित ने दोनों की शादी कराई युवती ने बताया कि हमारे परिवार वाले शादी के खिलाफ थे मुझे जान से मारने का प्रयास भी किया गया इसके बाद हम दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए अब भी हम दोनों को धमकी मिल रही हैं.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की अलीजा ने हिंदू धर्म अपना लिया है.इसके बाद राजेंद्र के साथ उसने शादी रचाई दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. 5 साल पहले दोनों में नजदीकियां बड़ी दोनों ने शादी करने का फैसला किया मनीषा ने बताया कि राजेंद्र के बारे में जब घर वालों को पता चला तो मुझे मारना पीटना शुरू किया मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की गई.
मैं बहुत डरी हुई थी इसके बाद मैंने राजेंद्र को कॉल किया और घर से भाग निकली फिर हम दोनों बरेली पहुंचे और एक मंदिर में पंडित जी ने मेरा शुद्धिकरण कराया इसके बाद मैंने अपना नाम बदलकर मनीषा रख लिया.
पंडित के के शंखधार ने दोनों का विधि विधान से विवाह संपन्न कराया दोनों ने सात फेरे लिए जिसके बाद राजेंद्र ने मनीषा के गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भरा मनीषा ने कहा अब हम दोनो शादी के बंधन में बन चुके हैं अगर हम दोनों किसी तरह की दिक्कत परेशान आती है तो इसके लिए मेरा परिवार जिम्मेदार होगा मुझे हिंदू धर्म पसंद है मैं राधा रानी की भक्त हूं.।