शिवनाथ नदी में मिली बीजेपी पार्षद के भाई की लाश, दुर्ग के एनीकट में फंसा मिला शव, मछुआरों ने निकाला

दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में रविवार दोपहर एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान बीजेपी पार्षद जितेंद्र उर्फ जीतू महोबिया के चचेरे बाई शुभम महोबिया (26) के रूप में हुई। शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

Advertisement

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 3 बजे डायल 112 में फोन आया था कि महमरा एनीकट में एक युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि सूचना सच है। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को सूचना दी। थाना प्रभारी खुद टीम के साथ मौके पहुंचे।

इसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद लेकर शव को पानी से बाहर निकाला। आधे से एक घंटे के अंदर शव की पहचान शुभम महोबिया पिता रामनारायण महोबिया (26 साल) निवासी मैथिल पारा दिगंबर जैन मंदिर रोड दुर्ग के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को दुर्ग अस्पताल भेजा गया। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

रात की बताई जा रही है घटना

पुलिस ने बताया कि शव में कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक ने 1-2 मार्च की रात नदी में छलांग लगाई होगी। रात भर पानी में रहने से बॉडी रविवार दोपहर तक पानी के ऊपर आ गई और लोगों ने ने उसे देखा।

पार्षद जितेंद्र महोबिया का चचेरा भाई

पुलिस के मुताबिक शुभम महोबिया दुर्ग नगर निगम के वार्ड 32 ब्राह्मणपारा से जीते बीजेपी पार्षद जितेंद्र महोबिया का चचेरा भाई था। पुलिस ने अभी घटना को लेकर प्रारंभिक पूछताछ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

 

 

Advertisements