लव अफेयर का खौफनाक अंजाम, युवकों की बेरहमी से पिटाई, गांव में तनाव

सहारनपुर :  फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.यहां दो युवकों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई. आरोप है कि युवकों का गांव की एक लड़की से अफेयर था, जिसकी जानकारी परिजनों को लग गई.

गुस्साए परिजनों ने लड़कि के बहाने युवकों को बुलाया और फिर बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं.वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है.

हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.अगर कोई शिकायत मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement