रेलवे निर्माण के दौरान किसान की मौत, मुआवजा मांगने वालों पर मुकदमा, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में रेलवे लाइन निर्माण के दौरान बीते दिनों हाइड्रा से वृद्ध किसान फूलचंद यादव की मौत हो गई थी. इस दौरान ग्रामीण और परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हाइड्रा और गुमटी में तोड़फोड़ के आरोप में तीन नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

Advertisement

इसकी जानकारी होने पर सोमवार को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जनता पर मुकदमा दर्ज कराकर लोगों में भय पैदा करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हाइड्रा से मौत के बाद कंपनी के अ​धिकारी और परिजन में समझौता हो गया था. उसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके लिए लिए गृह सचिव से मिलकर इस पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने एएसपी से फोन पर वार्ता कर जांच कराने की बात कही.उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 36 अरब रुपये के साथ ही केंद्र ने भी अरबों रुपये दिए.

लेकिन पैसों को बंदरबांट किया गया. जिसके कारण सही व्यवस्था नहीं हो पाई और भगदड़ में कईयों की जान चली गई. विधानसभा में महाकुंभ से तीन लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है की बात कहकर सरकार पीठ थपथपा रही हैं.इसके पहले उन्होंने हृदयपुर में फूलचंद यादव के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

इस मौके पर चंद्रशेखर यादव(पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुगलसराय सपा),तस्लीम अंसारी,लल्लू बियार,गणेश,सुभाष बिंद,गंगा,अजय इंद्रेश,मनोज प्रधान,बिंदा देवी बिन्द प्रधान, रामभरोस बिन्द प्रधान,अजय बीडीसी,अशोक पाल,भोनू,जिऊत पासवान,सौरभ आनंद,अवनीश,सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Advertisements