Advertisement
बिजनौर : नहटौर में एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम महमूदपुर बुजुर्ग के रहने वाले किसान चंद्रपाल सिंह की बुग्गी हादसे में मौत हो गई. चंद्रपाल सिंह अपने खेत से भैंसा बुग्गी में गन्ने का चारा लेकर घर आए थे. घर पहुंचने पर जब उन्होंने बुग्गी से भैंसा खोला, तभी अचानक बुग्गी की लकड़ी टूट गई और वह उसके नीचे दब गए.
परिजन तुरंत उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
Advertisements