रायपुर में 2 नाबालिगों ने एक पब्लिकेशन की दुकान में चोरी की है। नाबालिग एग्जॉस्ट फैन के होल से भीतर घुसे। फिर दुकान के कैश काउंटर और केबिन में रखें एक लाख 30 हजार कैश लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक राजपूत ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि वह शिवम पब्लिकेशन तात्यापारा चौक में बीते 8 साल से अकाउंटेंट के पद में काम करता है। 28 फरवरी की रात 9 बजे कर्मचारी दुकान बंद करके अपने घर चले गए। अगले दिन सुबह 10 बजे जब दुकान खोलें तो देखा कि कैश काउंटर और केबिन का लॉकर खुला हुआ है।
500-200 के नोटों के बंडल लेकर हुए थे फरार
चोर दुकान के भीतर लगे एग्जॉस्ट फैन के होल से दुकान के भीतर घुसा। फिर कैश काउंटर और मालिक के केबिन में रखें 500 और 200 और अन्य नोटों के बंडल लेकर फरार हो गए थे। चोरी की गई रकम 1 लाख 30 हजार रुपए थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली गई है।