Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: बैटरी रिक्शा पलटने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

सुल्तानपुर : जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना चांदा-कादीपुर रोड पर कादीपुर खुर्द गांव के पास सोमवार दोपहर में हुई है. कादीपुर खुर्द के रहने वाले मुरली निषाद सुबह अपने घर से बैट्री रिक्शा में कादीपुर जा रहे थे.

कादीपुर खुर्द मोड़ के पास उनका बैट्री रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया.हादसे में मुरली गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और घायल मुरली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया.

वहीं, परिवार का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल कादीपुर एके सिंह ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement