मिर्ज़ापुर : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर ग्राम सभा के सामने खैरहिया स्थित बाणसागर नहर में शौच के लिए गए किशोर की पानी में डूबने से सोमवार को मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर किशोर को ढूंढने में लगे गुलालपुर फाटक के पास किशोर को पानी में से निकाल कर अस्पताल लेकर गए.
जहां पर चिकित्सक ने किशोर को देखते ही मृत घोषित कर दिया. लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत देवरी ग्राम सभा के खैरहिया स्थित बाणसागर नहर में डूबने से दिलीप सरोज का 6 वर्षीय पुत्र विकास की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो उठा है.
बताया गया कि विकास अपने साथियों के साथ घर से 50 मीटर दूर स्थित बाणसागर नहर में शौच के लिए गया था.जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया किशोर बहते देख मौके पर मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया.परिजन मौके पर पहुंचकर किशोर को ढूंढ़ते हुए एक किलोमीटर दूर पहुंचे तो गुलालपुर फाटक के पास किशोर के मिलने पर किशोर को पानी से निकालकर ग्राम प्रधान सुनील मौर्या अपने बाइक से लेकर आनन-फानन उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर गए.
जहां पर मौजूद चिकित्सक ने किशोर को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो गया है.वहीं ग्राम प्रधान सुनील मौर्या के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि बाणसागर नहर में जहां-जहां बस्ती है वहां पर रेलिंग लगवाई जाए जिससे आए दिन दुर्घटना ना घटे.मृतक दो भाई थे जिसमें विकास बड़ा था.