सहारनपुर: लापता युवक का शव नाले में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सहारनपुर : रेलवे स्टेशन के पास नाले में लापता युवक का शव मिला है. युवक 24 फरवरी से लापता था.पुलिस, रेलवे पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही थी. एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को नाले से बाहर निकाला. मौके पर फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया.

जिसने घटनास्थल से सैंपल लिए है.वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना सिटी कोतवाली के नुमाइश कैंप का रहने वाला अंकित गगनेजा 24 फरवरी को रेलवे स्टेशन के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था.

युवक की चप्पल पुलिस को मिली थी.अंकित गगनेजा (22) का शव एक सप्ताह बाद रेलवे स्टेशन के पास नाले में फंसा हुआ मिला है. एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. अंकित गगनेजा कपड़े की दुकान में काम करता था.

वो 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था.देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई.

 

Advertisements
Advertisement