प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की धमकी देने के बाद अब साइबर क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. फेक आईडी को लेकर हर्षा रिछारिया ने भोपाल के साइबर क्राइम थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. हर्षा ने कहा कि महाकुंभ के दौरान से लेकर अब तक कई ऐसी फेक आईडी बनी है, जिसमें उनके नाम का इस्तेमाल कर फ्रॉड और स्कैम किए जा रहे हैं. हर्षा का कहना है कि कई विज्ञापनों के वीडियो बनाए जा रहे हैं और पैसे की डिमांड भी की जा रही है. इसके अलावा ai का इस्तेमाल कर गंदे फोटो, वीडियो बनाए जा रहे हैं.
हर्षा ने अपनी शिकायत में कहा कि ai का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो बनाए जा रहे हैं. तकरीबन 55 ऐसी फेक id के नामों के साथ हर्षा ने साइबर क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत की है. हर्षा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही ऐसे करने वालों को सजा मिलेगी. फिलहाल, साइबर क्राइम ब्रांच थाने ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
हर्षा रिछारिया ने दी थी सुसाइड की धमकी
हर्षा रिछारिया ने हाल ही में सुसाइड करने की धमकी दी थी. हर्षा का कहना है कि AI के जरिए उनके कई फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं. कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से परेशान होकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हर्षा ने कहा, मेरे करीबी लोगों ने ही यह काम किया है. हाल ही में एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि जिस दिन मैंने सुसाइड किया, एक-एक का नाम लिखकर जाऊंगी. यह भी लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है. हर्षा ने सुसाइड की ये धमकी इंस्टाग्राम के जरिए दी थी.
‘मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया’
वीडियो में रोते हुए हर्षा ने कहा था कि पहले मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया. मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया. वीडियो में दिखाया गया कि पहले मैं क्या थी और अब ये साध्वी कैसे हो सकती है? हर्षा ने कहा कि मैं बता दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं, मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी. ये लोग इस हद तक उतर आए कि AI से फेक वीडियो एडिट कराए. पिछले 10-15 दिनों से सर्कुलेट करा रहे हैं. रोज 25-30 मैसेज आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं. आपकी बदनामी हो रही है. ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए. मैं अपने फैसले पर अडिग हूं, जब तक मेरी सांसें चलेंगी, मैं सनातन धर्म के लिए काम करूंगी, लेकिन कुछ लोगों को एक लड़की का आगे बढ़ना नहीं देखा जा रहा, इनके नाम मेरे पास आ चुके हैं.
मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं हर्षा
हर्षा मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं, लेकिन वह मौजूदा समय में उत्तराखंड में रहती हैं. महाकुंभ के दौरान निरंजनी अखाड़े की पेशवाई निकली थी, उस दौरान हर्षा रिछारिया संतों के साथ रथ पर बैठी नजर आईं थी. अपने लुक के कारण हर्षा सुर्खियों में आ गईं थी. हर्षा के इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इस पूरे मामले पर स्टेट साइबर क्राइम ऑफिस के थाना प्रभारी लखन सिंह ने कहा कि 27 फरवरी को शिकायत दर्ज की गई है. 2 मार्च को पुलिस ने उनका स्टेटमेंट लिया. पूरे मामले की इन्वेस्टीगेशन शुरू हो चुकी है. जो भी आईडी हर्षा ने दी है उसकी डिटेल्स जुटाने के लिए टीम काम कर रही है. जैसे ही जानकारी और आईडी के आईपी एड्रेस आते हैं, पुलिस उसके हिसाब से आगे की इन्वेस्टीगेशन जारी रखेगी. इस मामले में BNS की धारा 336(4) 66C और 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है.