ससुराल गया, जिंदा नहीं लौटा, युवक की मौत पर परिजनों का बवाल, पुलिस जांच में जुटी

लखीमपुर खीरी : देहरादून से 15 दिन पहले लौटे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है.पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. धौरहरा क्षेत्र के गांव जनार्दनपुरवा निवासी रमई का 25 वर्षीय बेटा संजय कुमार का  घर से एक किलोमीटर दूर प्रतापीबेहड़ गांव के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला.

Advertisement

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया.शनिवार की शाम इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई.

तीन साल पहले संजय क़ी हुई थी शादी 

मृतक के पिता रमई ने बताया कि संजय की शादी करीब तीन साल पहले निघासन थाना क्षेत्र के गांव झौव्वापुरवा निवासी त्रिमोहन लाल की बेटी कामिनी से हुई.शादी के बाद से बहू ससुराल में न रहकर मायके में ज्यादा रुकती थी.इसको लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा भी होता था। आरोप है कि संजय ससुराल गया था, जहां पर उसे ससुरालियों ने जहर दे दिया, इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements