सीधी में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लंबे समय से फरार 6 अपराधी दबोचे गए

सीधी : पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरंतर कार्यवाही जिले में करने के निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में निरंतर कार्यवाही की जा रही है बता दें कि फरार चल रहे वारंटियों के धरा पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही की गई है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है यह पूरा मामला सोमवार के दिन निकलकर सामने आया है.

Advertisement

जमोड़ी पुलिस नें लम्बे समय से फरार चल रहे 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया है.जिसमें (1) निरपति प्रजापति पिता कालू प्रजापति उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम पडखुरी -01 थाना जमोडी (2) राजेंद्र प्रजापति पिता निरपति प्रजापति उम्र 28 वर्ष (3) छोटे प्रजापति पिता लालू प्रजापति उम्र 28 वर्ष

(4) लल्लू उर्फ लालमन प्रजापति पिता भानु प्रजापति उम्र 48 वर्ष चारो निवासी ग्राम पडखुडी नं. 01 सतपेरी टोला थाना जमोडी (5) मनोज उर्फ लाला साकेत पिता रामस्वरार्थ साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी दक्षिण करौंदिया वार्ड क्रमांक 10 भवानी मंदिर के पास (6) संदीप कुमार गुप्ता पिता देवराज गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी पडखुरी नं. 01 थाना जमोडी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.

उक्त समस्त वारंटी लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिनको मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस की अलग अलग टीमों नें गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले पर जमोड़ी थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि न्यायालय के आदेश का आरोपियों के द्वारा उल्लंघन किया गया था जिन्हें पड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

Advertisements