जबलपुर : माढ़ोताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता, चाकू की नोक पर लूट करने वाले छह नावालिग आरोपी गिरफ्तार

 

Advertisement

जबलपुर : माढ़ोताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट करने वाले छह अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.पुलिस ने लूट की गई बाइक और मोबाइल बरामद करने के साथ-साथ वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया है.थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले वृंदावन कॉलोनी निवासी दीपक रैकवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

शिकायत के अनुसार, वह रात में अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी मदर टेरेसा मोड़ के पास दो बाइकों पर सवार छह युवकों ने उसे घेर लिया.बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया और उसकी बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया.

पकड़े गए आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें विधि विरुद्ध बालक मानते हुए कानूनन निरुद्ध किया गया है.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक और मोबाइल जब्त कर लिया है.इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह पहले भी चोरी और लूटपाट की वारदातों में संलिप्त रहा है.माढ़ोताल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.इस सफलता के लिए थाना पुलिस की टीम की सराहना की जा रही है.

उल्लेखनीय भूमिका – चाकू अड़ाकर मोबाईल छीनने वालो को पकडने में थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक बेनी राम उईके, विजय शुक्ला, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सचिन, आरक्षक सचिन, शशि की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements