Left Banner
Right Banner

सीधी में हुआ भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

सीधी जिले में रफ्तार का कहर जारी है. यही कारण है कि आज तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बाइक सवार दो लोग एवं कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

 

 

दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले का है. जहा कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी बंजारी मार्ग छपराटोला मे तेज रफ़्तार ऑल्टो कार जो बंजारी रोड से कुसमी की तरफ जा रही थी छपराटोला में रोड के किनारे खड़ी स्पलेंडर बाइक को सामने से अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि 10मीटर बाइक नदी की तरफ चली गई और पेड से भी टकरा गई. टक्कर से बाइक सवार पूजा सिंह उम्र बीस वर्ष पिता दानबहादुर सिंह निवासी गांजर नौडि़या थाना कुसमी,का पैर टूट गया एवं पंकज सिंह निवासी सजाडोल थाना कुसमी को चोट आयी हैं. वही कार सवार चार व्यक्ति जिसमे पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव,मुकेश कुमार यादव पिता भईया लाल यादव, पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव राहुल यादव पिता अवध शरण यादव को गंभीर चोट आयी है. एम्बुलेंस की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती करा दिया गया है जहा इलाज जारी है.

 

 

इस पूरे मामले को लेकर कुसमी थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया है कि तेज रफ्तार की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है. जिसकी वजह से हादसे में 6 व्यक्ति घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है.

Advertisements
Advertisement