दिल्ली: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो से मिले राजनाथ सिंह, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (3 मार्च) को दिल्ली में बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों पक्षों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में, विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में, रक्षा सहयोग को बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की. बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर भी बातचीत की गई.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा क्षेत्र में बेल्जियम के निवेश का स्वागत किया और सुझाव दिया कि बेल्जियम की कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को बढ़ाते हुए भारतीय आपूर्तिकर्ताओं को अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में शामिल कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. इसके अलावा दोनों देशों ने एक संस्थागत रक्षा सहयोग तंत्र स्थापित करने पर सहमति जताई, ताकि भविष्य में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध और भी ज्यादा मजबूत हो सकें.

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन के साथ मुलाकात शानदार रही. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा ‘राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. हमले क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और इंडो पैसिफिक में रक्षा सहयोग की संभावना पर चर्चा की. साथ ही हमने दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर भी विचार-विमर्श किया.

एस्ट्रिड PM मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से करेंगी मुलाकात

बेल्जियम के राजा फिलिप की बहन राजकुमारी एस्ट्रिड 2 मार्च से 8 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं. रविवार को भारत पहुंचने पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया. अपनी यात्रा के दौरान राजकुमारी एस्ट्रिड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करेंगी. विदेश मंत्रालय (एमईए) के बयान के मुताबिक राजकुमारी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों का भी दौराकरेंगी.

Advertisements