दिसंबर में हुई शादी, अब फांसी लगाकर दी जान… पहले करते थे लव, लोगों ने करा दी पकड़ौआ विवाह

बिहार में वैसे तो पकड़ौआ विवाह का खूब चलन है. खासतौर पर छुप-छुपकर मिलने वाले प्रेमी प्रेमिकाओं को पकड़ कर उनकी शादी करा दी जाती है. अक्सर यह शादी चल भी जाती है, लेकिन बक्सर में तीन महीने पहले हुए एक पकड़ौआ विवाह में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. पुलिस घटना को सुसाइड मान रही है, लेकिन घटना के बाद से ही युवती के पति व अन्य परिजनों की फरारी ने पूरे मामले को उलझा दिया है

Advertisement

मामला बक्सर में मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव में रविवार देर शाम का है. जानकारी के मुताबिक बैदा गांव में रहने वाला कल्लू यादव और रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र में फतेहगंज गांव की रहने वाली निराशा कुमारी प्यार करते थे. सात महीने पहले इनकी मुलाकात गुप्ता धाम दर्शन के लिए जाते समय हुई थी. रास्ते में ही इन्हें प्यार हो गया और फिर दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे.अभी दिसंबर महीने में ही कल्लू अपने घर से महाकुंभ जाने के लिए निकला और निराश से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया.

30 दिसंबर को हुआ था पकड़ौआ विवाह

यहां लोगों ने इन्हें रात के अंधेरे में मिलते हुए देख लिया. इसके बाद उन्हें मौके पर ही पकड़कर 30 दिसंबर को ब्रिक्रमगंज कोर्ट में शादी करा दी गई. इसके बाद निराशा के परिजनों ने दोनों को बैदा गांव पहुंचाया, जहां कल्लू के परिजनों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया था. बाद में पुलिस बुलाई गई और फिर पुलिस के ही हस्तक्षेप से निराशा को घर में घुसने दिया गया. इसके बाद दो महीने भी नहीं बीते कि रविवार की देर शाम निराशा का शव बैदा स्थित ससुराल के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला.

परिजनों की फरारी से उलझा केस

इस घटना के बाद उसके पति कल्लू और उसके परिवार के लोग फरार हो गए. इधर, पास पड़ोस के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मामला तो सुसाइड का ही लग रहा है, लेकिन यह नहीं समझ में आ रहा कि परिवार के लोग क्यों भाग गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisements