रीवा में चार बच्चों के अपहरण से हड़कंप, 4 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में चार बच्चों के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई. बाइक पर सवार कुछ युवक गांव में आए और बच्चों को खेलते समय अपनी बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए. इस घटना से बच्चों के परिजनों में घबराहट फैल गई, और पूरी गांव में हड़कंप मच गया.

 

जैसे ही परिजनों को बच्चों के अपहरण का पता चला, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सक्रिय होते हुए एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया.

 

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया. लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी तलाश के बाद पुलिस ने बच्चों को जंगल के करीब ढाई किलोमीटर अंदर से सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement