यूपी बोर्ड की परीक्षा में लाख सख्ती के बाद भी नकल के मामले थमते नजर नहीं आ रहे. सोमवार को औरैया के बिधूना तहसील क्षेत्र के एक स्कूल में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है. इस संबंध में एसडीएम और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करने के बाद टीचर, प्रिंसिपल के साथ स्कूल के प्रबंधक व सपा सांसद देवेश शाक्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा का है.
पुलिस के मुताबिक इस इंटर कॉलेज के कक्ष नंबर एक में स्कूल के कर्मचारी कुलदीप कुमार हाथ में दो रजिस्टर्ड के साथ पकड़ा गया. इस रजिस्टर्ड में सात क्वेश्चन जीव विज्ञान के और 5 क्वेश्चन गणित के हाथ से लिखे हुए थे. एसडीएम की टीम ने रजिस्टर कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इतने में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल एसडीएम के ऊपर कार्रवाई रोकने के दबाव बनाने लगे.
सांसद के खिलाफ केस दर्ज
यहां तक कि उनसे बदतमीजी भी की. इस दौरान एसडीएम का मोबाइल फोन गिरकर टूट गया. इसके बाद एसडीएम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. एसपी औरैया के मुताबिक इस मामले में कर्मचारी कुलदीप कुमार, केंद्र व्यवस्थापक आंचल शाक्य और इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवेश शाक्य को नामजद किया गया है. पुलिस ने मौके से कुलदीप कुमार और आंचल शाक्य को हिरासत में ले लिया है. वहीं बाकी आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच कराई जा रही है.
नया केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त
इसी क्रम में प्रशासन ने इस परीक्षा केंद्र पर आगे की परीक्षा संपन्न कराने के लिए नए केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती के आदेश दिए हैं.डीएम औरैया डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को बिधूना के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में सामूहिक नकल की सूचना मिली थी. ऐसे में तत्काल एसडीएम गरिमा सोनकिया को भेज कर कार्रवाई की गई है.