घर से गायब हुईं दो मासूम बहनें, परिजन बेहाल – पुलिस की तत्परता से सुरक्षित लौटीं

सिंगरौली : जिले के जयंत बैगा बस्ती में रहने वाली दो सगी बहनें  पिता की पढ़ाई के लिए डांट से नाराज होकर घर से कहीं चली गईं. 10 साल और 5 साल उम्र की दो बच्चियों के घर से गायब होने पर परिजनों का हाल बेहाल हो गया.

आसपास तलाश करने के बाद जब बेटियों का कहीं पता नहीं चला तो वह शिकायत लेकर जयंत पुलिस चौकी पहुंचे. परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुटी. पुलिस की एक टीम सीधी की तरफ रवाना की गई और दूसरी टीम शक्तिनगर – अनपरा की ओर गई.

दोनों बालिकायें किसी बस में बैठकर जयंत से अनपरा चली गई थीं.सूचना मिलने के बाद अनपरा की तरफ गई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों बालिकाओं को लेकर वापस आई. बालिकाओं के माता-पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया. इसके साथ परिजनों को समझाइश दी गई कि बेटियों के साथ डांट-फटकार न करें बल्कि उनको प्यार से समझायें.

एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार, एएसआई राजवर्धन सिंह, श्याम बिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, सिरदेलाल उइके, सुनील मिश्रा, महेश पटेल, जीवन भाटी शामिल थे.

Advertisements
Advertisement