हादसे के बाद सिंगरौली में बवाल, पुलिस पर हमला और आगजनी – पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू

सिंगरौली : जिले माड़ा के अमिलिया में एक्सीडेंट के बाद उपजे विवाद के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था.हमले में बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गये थे. घटना के दौरान गुस्साये लोगों ने आधा दर्जन वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था.

Advertisement

घटना को लेकर क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. तनाव को शांत कराने के लिए अलग से पुलिस बल भेजा गया था, उसी समय गुस्साये लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था. हमले के मामले में माड़ा थाना पुलिस ने उमेश यादव, तिलकधारी यादव, रामनाथ यादव, सुनील यादव, रामधन यादव, सुब्बा सिंह गोंड़ को गिरफ्तार किया है.

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस पर हमला करने व वाहनों में आग लगाने की घटना में जो लोग शामिल हैं, उन सभी को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है.एक विधि विरुद्ध बालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है.

 

यह था पूरा मामला

पुलिस के अनुसार दो बाइक सवार अपने घर से निकल कर बाजार की ओर जा रहे थे तभी अचानक निजी कंपनी में कोयला ले जा रहा हाइवा वाहन दोनों युवकों को कुचल दिया. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तुरंत हंगामा कर दिया एवं पुलिस के समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने.

ग्रामीण के द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने के अलावा आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.जिसके कारण करोड़ों रुपए की छती भी हुई है इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए अब माडा पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है.

Advertisements