समस्तीपुर: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित कन्या मध्य विद्यालय सिंघिया के प्रांगण मे कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई.
जिसमें नियोजित शिक्षकों के लंबित मांग कलमबद्ध प्रोन्नति,विशिष्ट शिक्षकों के प्राण जेनरेशन, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के संशोधित वेतन निर्धारण सहित एरियर का भुगतान, नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों के वार्षिक वेतन वृद्धि एवम सेवा पुस्तिका संधारण सहित सभी प्रकार के एरीयर का भुगतान पर चर्चा की गई.
श्री सिंह ने बताया कि मार्च तक का अवंटन रहने के बावजूद जीओबी से भुगतान होंने वाले प्रखंड एवम नगर शिक्षकों का वेतन जनवरी माह से हीं लंबित है.जनवरी 2024 से हीं प्रखंड शिक्षकों एवम विद्यालय अध्यापकों के मँहगाई भत्ता का अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही विद्यालय अध्यापकों को वार्षिक वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित रखा जा रहा है.
शिक्षा भवन मे भ्रष्टाचारियों का जमावरा लग गया है, जो जान बूझ कर गलत मंसा से शिक्षकों के काम को उलझा कर रखता है और शिक्षकों को आंदोलन के लिए बाध्य करता है. अतः उक्त सभी मांगों के पक्ष में सात मार्च दिन शुक्रवार को शिक्षा भवन समस्तीपुर मे विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने प्रत्येक पंचायत से कम से कम बीस शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश में रहकर चलने का आह्वान किया है. मौके पर राजेश कुमार सिंह, मनोज साफी,लालचंद पंडित, सुनील कमती सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.वहीं इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया गया.