बिजनौर: चांदपुर के गांव गोयली में बिजली बिल का विवाद, अवर अभियंता और किसान पक्ष ने पुलिस को सौंपी तहरीर

 

Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में बिजली बिल विवाद को लेकर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है, अवर अभियंता दीपक कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें ग्राम मीरापुर के किसान लोकेंद्र सिंह व उसके साथियों पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं.

दीपक कुमार के अनुसार, गांव गोयली में बकाया बिल के भुगतान के दौरान यह घटना हुई, दूसरी ओर, किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग बिलों में गड़बड़ी कर रहा है और मनमाने तरीके से कनेक्शन काट रहा है, किसान नेता कुलदीप सिंह ने बताया कि, लोकेंद्र सिंह का कनेक्शन पहले ही काट दिया गया था, जबकि उसका बिल जमा है, फिर भी उस पर 65 हजार रुपये बकाया दिखाया जा रहा है.

किसानों का कहना है कि, वे लंबे समय से अपने बिल सही कराने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा, फिलहाल, दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. चांदपुर थाना प्रभारी ने सोमवार को लगभग सवा सात बजे बताया कि दोनों पक्षो की और से तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement