समस्तीपुर के चर्चित डॉक्टर राजीव मिश्रा का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

समस्तीपुर: प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव मिश्रा का सोमवार देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में असामयिक निधन हो गया. उनकी मौत की सूचना मिलते ही समस्तीपुर और आसपास के स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. डॉ. मिश्रा किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे, और सोमवार दोपहर उनकी तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनकी मौत की पुष्टि उनके चचेरे भाई अमरेश मिश्रा ने की. डॉ. राजीव मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी डॉ. कनुप्रिया मिश्रा और दो बेटे हैं. डॉ. मिश्रा के पिता, डॉ. आर. पी. मिश्रा भी समस्तीपुर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक थे.

 

डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी ने मिलकर मोहनपुर रोड पर मेडिकाना अस्पताल की स्थापना की थी, और 22 फरवरी को इस अस्पताल का स्थापना दिवस मनाया गया था. उनका पार्थिव शरीर देर रात समस्तीपुर लाया गया, और आज मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार सिमरिया घाट पर किया जाएगा.

सामाजिक कार्यों में भी डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी कनुप्रिया सक्रिय थे. वे रोटरी क्लब से जुड़े हुए थे और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत रहे थे. डॉ. राजीव मिश्रा एक कुशल सर्जन थे, जबकि उनकी पत्नी कनुप्रिया एक सक्षम गाइनेकोलॉजिस्ट थीं.

 

Advertisements
Advertisement