इटावा : धोखे से जहरीला पदार्थ पीने से लेखपाल की मौत, परिवार में कोहराम

जसवंतनगर/इटावा : तहसील क्षेत्र के ग्राम केस्थ में एक दर्दनाक हादसे में लेखपाल की मौत हो गई. 57 वर्षीय लालता प्रसाद पुत्र मातादीन, जो वर्तमान में इटावा सदर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थे, ने धोखे से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार 28 फरवरी को लालता प्रसाद ने गलती से कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखी जहरीली दवा को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया. जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चार-पाँच दिनों तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. उनकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार में उनकी पत्नी उर्मिला देवी, दो पुत्रियां पूनम और बेबी, तथा दो पुत्र भोले और सनी हैं.

लालता प्रसाद अपने नौकरी से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और गाँव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. गाँव में लेखपाल की असामयिक मृत्यु से शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements
Advertisement