अमेठी में हाईटेक पुलिसिंग का आगाज, अब कैमरे करेंगे अपराधियों की पहचान

 

Advertisement

अमेठी : जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय लिया है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले के पांच सबसे व्यस्ततम चौराहों पर एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे.

ये हाई क्वालिटी कैमरे किसी भी वाहन की नंबर प्लेट को तुरंत स्कैन कर उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचा देंगे. इससे अपराधियों के वाहनों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने में पुलिस को आसानी होगी.

अब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर आसानी से फरार हो जाते थे, लेकिन इन कैमरों की मदद से ऐसा करना मुश्किल होगा. अपराध में संलिप्त किसी भी वाहन की नंबर प्लेट कैमरा स्कैन करके रियल-टाइम सूचना कंट्रोल रूम तक भेजेगा, जिससे पुलिस तुरंत हरकत में आकर अपराधियों तक पहुंच सकेगी.

इन कैमरों की मदद से बाइक स्टंट करने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की पहचान भी की जा सकेगी. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पांच प्रमुख चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां चारों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों की पहचान के लिए इन कैमरों को लगाया जाएगा.

पुलिस प्रशासन का मानना है कि एनपीआर कैमरों की मदद से अपराध पर रोक लगाने में बड़ी सफलता मिलेगी.साथ ही, ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा. आने वाले दिनों में इन कैमरों की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisements