चंदौली : डीडीयू जंक्शन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद नंदन कानन एक्सप्रेस में सोमवार रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया.स्लीपर कोच S4 की कपलिंग टूटने से ट्रेन यार्ड में ही दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि, रेलवे अधिकारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
घटना डीडीयू जंक्शन से लगभग 6 किलोमीटर दूर यार्ड में हुई.पहले से ही तीन घंटे की देरी से चल रही यह ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, S4 कोच की कपलिंग टूट गई. इससे ट्रेन का अगला और पिछला हिस्सा अलग हो गया.कपलिंग टूटने की आवाज सुनते ही यात्री दहशत में आ गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तेजी से कार्रवाई की. सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन के दोनों हिस्सों को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर वापस लाया गया. तकनीकी टीम ने टूटी कपलिंग को हटाकर S4 कोच को अलग कर दिया.कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को अन्य कोचों में स्थानांतरित किया गया.
घटना के बाद यात्री रेलवे प्रशासन से नाराज नजर आए. यात्रियों का कहना था कि यदि यह घटना तेज रफ्तार के दौरान होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.उन्होंने रेलवे की मेंटेनेंस प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल उठाए.
स्टेशन मैनेजर एस.के. सिंह की निगरानी में तकनीकी टीम ने मरम्मत का कार्य पूरा किया और ट्रेन को रात 1 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया.हालांकि, इस घटना ने यात्रियों के बीच डर और अविश्वास का माहौल पैदा कर दिया है.
रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.साथ ही, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा और रखरखाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े करती है.यात्रियों ने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए.