Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में अधूरा पड़ा अग्निशमन केंद्र, विधायक सीताराम वर्मा ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, इस मामले में विधायक सीताराम वर्मा ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है, विधायक ने बताया कि, कई वर्ष पहले शासन द्वारा आंशिक धनराशि जारी की गई थी. इससे केंद्र का आंशिक निर्माण तो हुआ, लेकिन अधूरा होने के कारण इसका संचालन नहीं हो पा रहा है इससे क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

Advertisement

सीताराम वर्मा ने इस मुद्दे को पहले भी शासन में उठाया था. उन्होंने कहा कि, पिछले साल यदि अग्निशमन केंद्र पूरी तरह बन गया होता, तो लंभुआ और आसपास के इलाकों में आग की घटनाएं इतनी नहीं होतीं. विधायक ने प्रमुख सचिव से शेष धनराशि जारी करने और निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है.

गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं को रोकने और जनता की सुरक्षा के लिए यह केंद्र बेहद जरूरी है.

Advertisements