सुल्तानपुर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बनमई जयसिंहपुर में छात्र छात्रों को जीवों के हत्या पर और गौरैया आओ देश अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व मोनू यादव ने किया। इस मौके पर कटक क्लब संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि मीट मांस को छोड़कर अपनाओ शाकाहार दर्द उन्हें भी होता है उनकी सुनें गुहार.
उन्होंने कहा आम जनमानस को सोचना चाहिए अपने स्वाद के लिए निरीह और बेसहारा पशुओं की हत्या कर उनके मांस को खाना उचित या अनुचित और हम जिन्हें जीवित नहीं कर सकते उन्हें मारने का अधिकार हमें किसने दिया.इस मौके पर प्रधानाचार्य युधिष्ठिर पांडे ने बताया कि तेजी से बढ़ते प्रदूषण, बाज-चील, पतंगों से समेत अन्य कई कारणों से गौरेया की संख्या में बहुत कमी आई है.
जिसकी वजह से अब नन्ही चिड़ियां का अस्तित्व खत्म होने की कगार है, जिसे हम सबको मिलकर बचाना है.कटका क्लब के अभियान को हम सभी को आगे बढ़ाने कि जरूरत है.इस मौके पर उपस्थित सुशीला सिंह, सुप्रिया सिंह, भगवत प्रसाद वर्मा, संगम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.