सुपौल में बिहार बजट पर ये क्या बोल गए नीतीश के मंत्री नीरज बबलू, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सुपौल: बिहार विधानसभा में बिहार सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया. सूबे के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार का बजट पेश किया. बिहार सरकार द्वारा तीन लाख सत्रह हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है. बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि, राज्य में विकास की गति को तेजी देने के लिए रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है. महिला ,किसान व छात्रों के लिए बजट में प्राथमिकता तय की गई है.

मंत्री ने कहा कि, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए एक हजार करोड़ रुपये, ग्राम और लघु उद्योग के लिए 395 करोड़ रुपये दिए गए हैं. बाजार समितियों को सशक्त किया जाएगा. मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सब्जी बेचने के स्टॉल खोले जाएंगे. सभी प्रखंडों में तरकारी उत्पादन समिति का गठन किया जाएगा. पटना में महिला हाट खोले जाएंगे. गरीब कन्याओं की शादी के लिए विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा. महिलाओं के लिए जिम खोले जाएंगे, जिसमें महिला ट्रेनर्स की भी मौजूदगी होगी. राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना करवाई जाएगी.

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. मंत्री ने बजट पर जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में 108 नगर चिकित्सा केंद्र खुलेंगे, कैंसर रोगियों के लिए विशेष केयर सेंटर बनाए जाएंगे. ज्यादा पिछड़े स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप दर को दोगुना किया जाएगा. एसी एसटी और पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग की प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा.

राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सर्विस शुरू की जाएगी, इसमें ड्राइवर, कंडक्टर सभी महिला होंगी. महिला पर्यटक गाइड की नियुक्ति की जाएगी. महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए मदद राशि दी जाएगी. छठ पूजा के लिए होम स्टे की सुविधा के लिए सरकार मदद देगी. पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा, अगले तीन महीने में फ्लाइ सर्विस शुरू हो जाएगी. राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे. कुल 8 एयरपोर्ट बनेंगे, महिला सिपाहियों को सरकार किराए पर आवास लेकर थाने के आसपास देगी. 2027 तक बिहार के किसी भी कोने से चार घंटे में पटना पहुंचने का टारगेट रखा गया है.

.

Advertisements
Advertisement