8 दरिंदे और खौफनाक वारदात, नशीला पदार्थ पिलाकर रेप; फोटो-वीडियो बनाकर 1 साल तक करते रहे यौन शोषण

भीलवाड़ा। बिजयनगर में छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग कांड की मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि भीलवाड़ा में इसी तरह का एक सनसनी खेज मामला सोमवार को उजागर हुआ। शहर में युवती के साथ दोस्ती कर उसके साथ कैफे हाउस में बलात्कार करने और एक साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने आरोपी के एक साथी पर भी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने और बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए वारदात में लिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां शहर के कोतवाली थाने रविवार देर रात युवती की तरफ से रिपोर्ट दर्ज हुई।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी सहेली ने मार्च 2024 में शहर के एक कैफे पर बुलाया। यहां पहले से उसका भाई अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला एवं बबलू मौजूद थे। थोड़ी देर बाद बबलू कॉफी लेकर आया। पीड़िता को कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
कैफे पर काम करने वाले बबलू ने कैफे संचालकों की सहमति से अशरफ को कैफे में बनी केबिन दी। इसमें अशरफ पीड़िता को ले गया एवं केबिन के बाहर सहेली व बबलू निगरानी रख रहे थे। यहां अशरफ ने नशे की हालत का फायदा उठाकर बलात्कार किया और वीडियो बनाया। आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए। इसके बाद फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अशरफ ने कई बार बुलाया और बलात्कार किया।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी भवानीनगर निवासी अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला (20), सनवीर मोहमद नीलगर (23), शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज (30), सोहेब शेख (24), खालिद उर्फ दुल्हा (25) एवं आमिर खान पठान (31) तथा बाबाधाम क्षेत्र निवासी सोयबनूर मोहमद मंसूरी उर्फ शोयम (22) व तिलकनगर निवासी फैजान गौरी मंसूरी (24) को गिरफ्तार किया।

Advertisement

सहेलियों से दोस्ती करने का दबाव बनाया

पीड़िता का आरोप है कि अशरफ के दोस्त आमिर व सोहेब ने भी धमकाया और सहेलियों से दोस्ती करवाने का दबाव बनाया। पीड़िता की सोशल मीडिया आईडी भी जबरन ले ली। आरोपी के दोस्त सनवीर ने 1 जनवरी 2025 को एक कैफे पर बुलाया, सनवीर ने बलात्कार कर अप्राकृतिक कृत्य किया।

रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च 2025 को आमिर ने पीड़िता को शिवाजी पार्क बुलाया। यहां सहेलियों से दोस्ती कराने एवं उनकी सोशल मीडिया की आईडी देने का दबाव बनवाया एवं अश्लील हरकत करने लगा। चिल्लाई तो राहगीर आ गए और वह आमिर को एक तरफ ले गया। वहां से पीड़िता आमिर से बचकर अपने घर आई और हिम्मत करके परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी।
पुलिस ने अशरफ अली, बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद व साइना आदि के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत आपराधिक षडयंत्र रचकर गिरोह बनाकर भोली-भाली लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर अप्राकृतिक कृत्य कर शारीरिक व मानसिक प्रताडना कर गंभीर अपराध कारित करने का मामला दर्ज किया।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक शहर मनीष बड़गुर्जर को दी। कोतवाली प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका की गठित टीम ने आरोपियों की तलाश में शहर में कई ठिकानों पर दबिश दी। घटना को लेकर सोमवार को आठ जनों को गिरतार कर पूछताछ की जा रही है।
Advertisements