India Mobile Congress 2025: भारत में इन तारीखों को होगा IMC 2025, केंद्रीय मंत्री ने MWC 2025 में दी जानकारी

भारत के सबसे बड़े टेक शो का शेड्यूल जारी हो गया है, नई दिल्ली में यह इवेंट 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक होगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (MWC 2025) के दौरान ये जानकारी दी है. India Mobile Congress के लिंक्डइन पेज ने अपकमिंग IMC 2025 का पोस्ट भी कर दिया है.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि India Mobile Congress का 9वें एडिशन एक एतिहासिक इवेंट होने वाला है. इस ग्लोबल फॉरम के दौरान टेक्नोलॉजी और टेलीकम्युनिकेशन्स जगत के दिग्गज लीडर्स इकट्ठा होंगे. इस इवेंट के दौरान 120 से ज्यादा देश शामिल होंगे.

1 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट के दौरान 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. यहां 1 हजार से ज्यादा एग्जिबिशेन्स आयोजित किए जाएंगे. इस इवेंट का आयोजन डिपार्टमेंट टेलीकम्युनिकेशन्स और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) मिलकर करते हैं. IMC 2025 का उद्देश्य डिजिटल इनोवेशन के फ्यूचर को एक्सप्लोर करना है.

IMC 2025 में इन पर होगा फोकस

IMC 2025 के दौरान कुछ टेक्नोलॉजी के एडवांस्ड वर्जन को पेश किया जाएगा इसमें 5G और 6G नेटवर्क के एग्जिबिशन्स लगाएं जाएंगे. यहां Artificial Intelligence (AI), सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चर, क्वाटंम कंप्युटिंग, साइबर सिक्योरिटी और डीप टेक और क्लीन टेक, स्मार्ट मोबिलिटी को शोकेश किया जा सकता है.

IMC 2024 को मिली थी सफलता

IMC 2024 बीते साल अक्तूबर में आयोजित किया था, इस इवेंट को रिकॉर्ड सफलता मिली थी. इस दौरान करीब 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगो पहुंचे थे. इसमें 123 से ज्यादा देशों ने हिस्सा भी लिया था. इस दौरान टेलीकम्युनिकेशन्स की कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को शोकेश किया जा चुका है. IMC भारत में हर साल आयोजित किया जाता है.

Advertisements