पानी भरने से रोका, समझाने पर भाई और भतीजे पर टूट पड़ा सनकी

रायगढ़। रायगढ़ में छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजे पर लकड़ी काटने के मशीन से वार कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सरवानी में रहने वाला चुम्मनलाल उरांव (50) गांव में खेती मजदूरी का काम करता है। चुम्मनलाल और उसके छोटे भाई असीद लाल के बीच नहीं बनती है।

Advertisement

रविवार को चुम्मनलाल बेटे प्रेमशंकर उरांव के साथ घर के बाहर सरकारी बोर से पानी लेने के लिए निकला। बोर में पाइप लगा रहा था। इसी दौरान असीद लाल वहां पहुंच गया और बोर से पानी लेने नहीं दूंगा कहकर बड़े भाई से गाली-गलौज करने लगा। तब चुम्मनलाल ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह भड़क गया और तुम लोग बहस करते हो, कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर से लकड़ी काटने वाला मशीन लाया। उससे चुम्मनलाल पर वह वार कर दिया।

चुम्मन ने बचाव किया, तो उसके पेट और अंगूठे पर मशीन का धारदार हिस्सा लगा और खून निकलने लगा। इलाज के बाद सोमवार को चुम्मनलाल खरसिया थाना पहुंचा और अपने छोटे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 351(2)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Advertisements