Uttar Pradesh: सहारनपुर ग्राम पंचायत कमेटी न बनने पर ग्रामीणों का हंगामा…

Uttar Pradesh: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान ब्लॉक के गांव कल्लपुर गुर्जर के ग्रामीणों ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मनीष बंसल के कार्यालय पहुंचकर शिकायत कि, ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सदस्यों की एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन बीडीओ ने अब तक कमेटी नहीं बनाई.

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है कि, बीडीओ ने दूसरी पार्टी से मिलकर कमेटी गठन में देरी की है. मंगलवार को कमेटी बनाए जाने की तिथि तय थी, लेकिन बीडीओ मौके पर नहीं पहुंचे. गांव के 11 पंचायत सदस्यों में से 6 ने जिलाधिकारी को अपने शपथ पत्र सौंपकर जल्द कमेटी गठन की मांग की. ग्रामीणों ने निष्पक्ष निर्णय की अपील करते हुए कहा कि, यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

उन्होंने कहा है कि, हमने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप दिया है और इसमें उचित कार्रवाई की मांग करते हैं.

Advertisements