सुल्तानपुर: परीक्षा में ड्यूटी से शिक्षक गायब, कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे स्कूल, मोबाइल भी बंद

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले में परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान एक शिक्षक की लापरवाही सामने आई है, प्राथमिक विद्यालय नकराही के सहायक अध्यापक मोहम्मद अनवर सिद्दीकी ने कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से दो बार अनुपस्थित रहकर परीक्षा व्यवस्था को प्रभावित किया.

Advertisement

महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 1 मार्च को प्रथम पाली की परीक्षा में सिद्दीकी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे. इसके बाद 4 मार्च को हाई स्कूल विज्ञान विषय की महत्वपूर्ण परीक्षा में भी वह ड्यूटी स्वीकार करने के बावजूद नहीं पहुंचे. केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि, शिक्षक जानबूझकर परीक्षा के दिन अपना मोबाइल फोन बंद कर लेते हैं, जिससे उनसे संपर्क करना संभव नहीं हो पाता. कक्ष निरीक्षक की अनुपस्थिति से परीक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई.

इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BEO) सुल्तानपुर को पत्र लिखकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements