रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे.
इस तरह हुई कार्रवाई
ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहले ठेकेदार अतुल त्रिवेदी की कंपनी द्वारा एक कास ड्रेनेज पुलिया का निर्माण किया गया था.उक्त निर्माण कार्य का मूल्यांकन कराने के लिए उपयंत्री रमेश सिंह द्वारा ठेकेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी.आज दिनांक 04 मार्च 2025 को जैसे ही उपयंत्री ने ठेकेदार से पहली किश्त के रूप में 10,000 रुपये लिए, वैसे ही मौके पर मौजूद EOW रीवा की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
सचिव ने भी मांगी थी रिश्वत
उक्त पुलिया के भुगतान के बदले में ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जय सिंह ने भी ठेकेदार से 5% कमीशन के रूप में 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी.जैसे ही सचिव ने रिश्वत की राशि ली, उसे भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
EOW की टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस पूरे मामले में उप पुलिस अधीक्षक किरण किरो के नेतृत्व में टीम ने सराहनीय कार्य किया.टीम में शामिल सदस्य –
– निरीक्षक मोहित सक्सेना
– निरीक्षक प्रियंका पाठक
– उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,- उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरीक्षक (अ) संतोष पाण्डेय
– प्र०आर० पुष्पेन्द्र पटेल
– प्र०आर० सत्यनारायण मिश्रा
– प्र०आर० कुलभूषण द्विवेदी – प्र०आर० घनश्याम त्रिपाठी – प्र०आर० पूजा सिंह , आरक्षक पूर्णिमा सिंह- आरक्षक धनंजय अग्निहोत्री – प्र०आर० (चालक) ओंकार शुक्ला,आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा
EOW की सख्ती से मचा हड़कंप
EOW रीवा की इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है.रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.