Madhya Pradesh: फूड प्वाइजनिंग से मैहर में सास-बहू की हालत बिगड़ी, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

Madhya Pradesh: फूड प्वाइजनिंग से मैहर में सास-बहू की हालत बिगड़ी, कोदो खाने के 3 घंटे बाद दोनों को हुई उल्टियां; परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल मध्यप्रदेश के मैहर में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है, बदेरा थाना क्षेत्र के बंधी गांव में रहने वाली सास-बहू की हालत कोदो खाने के बाद बिगड़ गई.

65 वर्षीय सत्यवती पटेल और उनकी 45 वर्षीय बहू आशा पटेल ने सोमवार रात 8 बजे घर पर कोदो और सब्जी का सेवन किया, रात 11 बजे दोनों को उल्टियां होने लगीं. परिजन तुरंत 108 एंबुलेंस से दोनों को सिविल अस्पताल मैहर ले गए.

चिकित्सकों ने बताया कि, दोनों महिलाओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ था. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोनों का इलाज शुरू किया गया, डॉक्टरों के अनुसार अब दोनों की स्थिति में सुधार हो रहा है.

Advertisements
Advertisement