अंबिकापुर निगम में हरमिंदर बने सभापति: कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार

अंबिकापुर नगर निगम के पहले सम्मिलन में भाजपा पार्षद हरमिंदर सिंह टिन्नी निर्विरोध सभापति निर्वाचित हो गए. कांग्रेस ने सभापति पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. भाजपा ने अंतिम समय में पार्षद दल की बैठक में हरमिंदर सिंह टिन्नी के नाम की घोषणा की. प्रथम सम्मिलन में निगम की अपील समिति का गठन किया गया. इसमें दो भाजपा पार्षद और दो कांग्रेस पार्षद शामिल हैं.

Advertisement

नगर निगम अंबिकापुर का प्रथम सम्मिलन 11.30 बजे से प्राधिकृत अधिकारी सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर की उपस्थिति में शुरू हुआ. सभापति पद के लिए नामांकन के अंतिम समय तक भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी हरमिंदर सिंह टिन्नी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ.

नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद प्रक्रियाएं पूरी करते हुए विलास भोस्कर ने हरमिंदर सिंह टिन्नी को सभापति घोषित किया. सम्मिलन में उपस्थित पार्षदों ने हरमिंदर सिंह टिन्नी को सभापति बनने पर बधाई दी.

अपील समिति का भी हुआ गठन

नगर निगम के पहले सम्मिलन में अपील समिति का भी गठन किया गया. अपील समिति का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इसमें भाजपा पार्षद सुषमा गुप्ता और विकास पांडेय, कांग्रेस पार्षद पपिंदर सिंह रवि और गीता प्रजापति को अपील समिति का सदस्य बनाया गया है.

आलोक और मनीष भी थे दावेदार

भाजपा ने निगम में एक दशक बाद पूर्ण बहुमत हासिल किया है। निगम में भाजपा के 31 पार्षद चुनाव जीते हैं. सभापति पद के लिए हरमिंदर सिंह टिन्नी के अलावे छठवीं बार के पार्षद आलोक दुबे और कांग्रेस सभापति अजय अग्रवाल को हराने वाले मनीष सिंह भी दावेदार थे. भाजपा में अंतिम समय तक सभापति को लेकर संशय की स्थिति बनी रही.

10:30 बजे से पर्यवेक्षक के साथ भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई. सम्मिलन प्रारंभ होने से कुछ मिनट पहले भाजपा पर्यवेक्षक ने हरमिंदर सिंह टिन्नी के नाम का ऐलान किया. हरमिंदर सिंह टिन्नी तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं. पहला चुनाव उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीता था. दो बार वे भाजपा के टिकट पर पार्षद बने हैं.

कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी

निगम में कांग्रेस के कुल 15 पार्षद निर्वाचित हुए हैं. एक कांग्रेस समर्थित पार्षद ने जीत दर्ज की है. सभापति पद के लिए भाजपा का बहुमत था. इसलिए कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा.

पीठासीन अधिकारी सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने बताया कि एकमात्र आवेदन सभापति के लिए आया था. इसलिए उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. अपील समिति के लिए भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

Advertisements